Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

संसद सेंध मामले में उरई से एक आरोपी को हिरासत में ले गयी दिल्ली पुलिस

Delhi Police took into custody an accused from Orai in the Parliament burglary case.

(ब्यूरो रिपोर्ट )

Orai / jalaun news today । पिछले दिनों देश की सर्वोच्च संसद की दर्शक दीर्घा से सदन में कूंदने और स्मोक बम फोडने के बहुचर्चित मामले में दिल्ली पुलिस ने जालौन जनपद के उरई निवासी एक वामपंथी विचारक को हिरासत में लिया हैै। बताया जाता है कि अतुल कुलश्रेष्ठ बच्चा निवासी रामनगर उरई के नाम के इस विचारक का किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं रहा है। लेकिन छात्र जीवन से ही शहीदे आजम भगत सिंह की विचारधारा से उनका लगाव जुनूनी स्तर पर रहा है। वह इसके लिए गोष्ठियों और सभाओं का आयोजन कराते रहे हैं लेकिन न तो उनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड है और न ही वह कभी किसी अराजक गतिविधि में संलिप्त रहे हैं। संभवतः संसद में सेंध लगाने वाले ग्रुप से जुड़कर वह उन लोगों से चैट करते रहे हैं जिसके कारण संदेह के आधार पर दिल्ली पुलिस उन्हें पूंछतांछ के लिए अपने साथ ले गयी है। स्थानीय पुलिस के अधिकारी इस बारे में उन्हें कोई जानकारी न होने की बात कह रहे हैं। फिलहाल मामले में विधिक कार्यवाही किये जाने की बात सामने आयी है। लेकिन जैसे ही उक्त मामले की जानकारी नगरवासियों को पता चली तो उनमें भी इसको लेकर चर्चाएं चलती रही। खास बात तो यह है कि अतुल कुलश्रेष्ठ उर्फ बच्चा के पकड़े जाने की जानकारी उसके आसपास रहने वालों तक को नहीं हो पायी।

Leave a Comment