Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को इस योजना के अंतर्गत लाने की मांग,,,,

Jalaun news today । जालौन नगर क्षेत्र में संचालित बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को भी कायाकल्प योजना में सम्मिलित किया जाय। संगठन के जिलाध्यक्ष ने विधायक से मिलकर अपनी मांग रखी थी। मांग करने के तीन वर्ष पूरे होने के बाद भी सरकारी स्कूलों योजना में सम्मिलित नहीं किया गया।
गांवों में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों की दशा सुधारने व आकर्षित बनाने के लिए कायाकल्प योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत स्कूलों की रंगाई पुताई के भवन को आकर्षक बनाया जा रहा है। स्कूल भवन को आकर्षक बनाने व बच्चों को शिक्षा के प्रति लगाव पैदा करने के लिए तैयार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्या सागर मिश्रा ने कहा कि यह योजना का लाभ गांव स्कूलों को मिल पा रहा है किन्तु नगर क्षेत्रों में संचालित स्कूलों को कायाकल्प योजना से बंचित रखा गया है। जिलाध्यक्ष ने सदर विधायक गोरीशंकर वर्मा से मिलकर जून 2021 में नगर क्षेत्र में संचालित बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को इस योजना में सम्मिलित कराये जाने की मांग की है जिससे नगर के स्कूलों को भी आधुनिक व सुसज्जित किया जा सके। मांग किये हुए तीन वर्ष होने को है किन्तु अभी तक सरकारी स्कूलों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह नगर क्षेत्र के सरकारी स्कूलों को योजना में सम्मिलित कराने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजेगें।

Leave a Comment