उपनिदेशक मंडी ने किया औचक निरीक्षण,, परखी व्यवस्था, जारी किए ये निर्देश

Deputy Director Market did a surprise inspection, tested the system, issued these instructions

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । कृषि उत्पादन मंडी समिति में पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण चल रहा है। 86 लाख की लागत से बन रहे नाले के निर्माण का जायजा लेने के उपनिदेशक निर्माण मंडी में पहुंचे और निर्माण में गुणवत्ता बनाए रखने के साथ काम में तेजी लाने के निर्देश दिए ठेकेदार को दिए।
बंगरा मार्ग पर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में पानी की निकासी के लिए नाला व नाली के साथ सीसी सड़क निर्माण व मरम्मत का काम चल रहा है। करीब 86 लाख की लागत से चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखने व काम की स्थिति देखने के लिए उपनिदेशक मंडी निर्माण विजयपाल सिंह, सहायक अभियंता मंडी परिषद झांसी आलोक दुबे की टीम गल्ला मंडी पहुंची। टीम ने सर्वप्रथम गोदाम से लेकर मुख्य गेट तक बनाए जा रहे नाले के निर्माण कार्य को देखा। निर्माण में प्रयोग किए जा रहे ईंटा, सीमेंट बालू के अनुपात के साथ नाले के बेस में डाली जा रही परतो को भी उखाड़ कर देखा। निरीक्षण के दौरान मिली छोटी मोटी कमियों को दर्शाते हुए ठेकेदार को उन्हें ठीक करने के निर्देश दिए। मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार को निर्देश दिए कि वह मंडी परिसर में चल रहे निर्माण कार्य को लगातार देखते रहे, अगर कोई कमी दिखे तो उसे दूर कराएं। यदि फिर भी लापरवाही की जा रही है तो उन्हें जानकारी दें। ताकि कार्रवाई की जा सके। उपनिदेशक मंडी ने ठेकेदार को निर्माण कार्य में तेजी लाने व समय से काम को पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे अप्रैल माह से गेहूं खरीद केंद्रों का संचालन शुरू होने पर किसानों को दिक्कत न हो।

Leave a Comment