तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं रुक रही ओवरलोड ट्रेक्टरों का संचालन,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । यातायात माह चल रहा है ऐसे में ओवरलोडिगं व यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के परिवहन विभाग अभियान चला रहा इसके बाद भी पड़ोसी जनपद से ईटा से ओवरलोड ट्रैक्टरों का संचालन लगातार हो रहा है। ओवरलोड ट्रेक्टरों की हालत है कि उनके आगे के पहिया जमीन से कई फीट ऊपर उठ जाते हैं। जमीन से ऊपर उठ कर चलने व ओवरलोडिगं के कारण कभी भी हादसा हो सकता है।

जालौन नगर में बंदरों से परेशान हैं मुहल्ले के लोग,,प्रमुख सचिव को लिखा पत्र,की ये मांग – उत्तम पुकार न्यूज़


सरकार ट्रैक्टर से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के निर्देश दे रही है और इन पर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं। इसके बाद भी पड़ोसी जनपद से ओवरलोड ईटा से भरे ट्रैक्टरों का संचालन हो रहा है। हालांकि परिवहन विभाग भी इनके खिलाफ कार्रवाई करता है। इसके बाद भी ओवरलोडिंग रूक नहीं पा रही है। यह ट्रैक्टर इतने ओवरलोड भरे जाते हैं कि जरा से गड्ढे में ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा जमीन से कई फीट ऊपर उट जाता है। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसके साथ ईटा से भरे ट्रैक्टर नगर की यातायात व्यवस्था को भी प्रभावित कर रहे हैं। नगर में चुंगी नम्बर चार बालाजी मार्ग पर सुबह से ही औरैया की ओर से दर्जनों ट्रैक्टर ईंटा लादकर आ जाते हैं। यह ट्रैक्टर ईंटा बेचने के चक्कर में चुंगी नंबर चार व बालाजी मार्ग पर सड़क और आसपास खड़े हो जाते हैं। सुबह से ही खड़े होने वाले यह ट्रैक्टर ग्राहक आने के इंतजार में देर शाम तक खड़े रहते हैं। यदि कोई खरीददार मिल जाता है तो उसे ईंटा बेच देते हैं। नहीं तो वहीं खड़े होकर इंतजार करते रहते हैं। चौराहा और आसपास खड़े होने वाले इन ट्रैक्टरों से अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। जिसमें ट्रैक्टर चालकों और वाहन चालकों के बीच झगड़े की भी नौबत आ जाती है।

ARTO ने कही यह बात

इस संदर्भ में एआरटीओ राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि अभियान चलाया जा रहा है यदि ओवरलोडिंग होती है तो कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment