जालौन नगर में बंदरों से परेशान हैं मुहल्ले के लोग,,प्रमुख सचिव को लिखा पत्र,की ये मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में थोक सब्जी मंडी व गल्ला मंडी के अलावा मोहल्लों में बंदरों से परेशान लोगों ने प्रमुख सचिव वन को पत्र भेजकर बंदरों की समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
नवीन फल एवं सब्जी मंडी के अलावा गल्ला मंडी के व्यापारी भी बंदरों की समस्या से आतंकित हैं। बंदर फल और सब्जियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। नगर में बंगरा रोड पर नवीन फल और सब्जी मंडी स्थित है। फल व सब्जी मंडी में काफी संख्या में बंदर हैं। समाजसेवी देवीदयाल, व्यापारी अशफाक, वाहिद, बब्लू आदि ने बताया कि बंदर दुकानों में घुसकर फलों और सब्जियों को उठा ले जाते हैं। इतना ही नहीं दुकानदार की जरा सी लापरवाही में बंदर दुकानों में घुसकर फल और सब्जियों को इधर, उधर फेंककर नुकसान कर देते हैं। यदि दुकानदार उन्हें भगाने की कोशिश करते हैं तो दुकानदारों को दौड़ा लेते हैं। बंदरों द्वारा किए जा रहे नुकसान से व्यापारियों को आर्थिक हानि हो रही है। इसके साथ दुकानदारों के मन में बंदरों को लेकर भय भी बना रहता है। वहीं, फर्दनवीस, भवानीराम आदि मोहल्लों में भी लोग बंदरों की समस्या से परेशान हैं। बंदर घरों में घुसकर सामान को उठा ले जाते हैं। उन्हें भगाने पर हमला करने को दौड़ते हैं। उन्होंने प्रमुख सचिव वन को पत्र भेजकर नगर में बंदरों की समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

Leave a Comment