
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में सावन के पांचवें सोमवार और रक्षाबंधन के दिन नगर व ग्रामीण क्षेत्र के शिव मंदिरों में भक्तों ने भगवान शंकर के दर्शन कर पूजा अर्चना की। महिलाओं ने मंदिरों में पहुंचकर मन्नत मांगी।
इस वर्ष रक्षाबंधन के दिन ही सावन माह का पांचवां सोमवार भी पड़ा है। इस संयोग पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भोर से ही श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। आस्था और उल्लास के साथ शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। नगर के प्राचीन नर्मदेश्वर मंदिर, कोतवाली स्थित रक्षिकेश्वर मंदिर, सीएचसी स्थित शिव मंदिर समेत अन्य सभी शिव मंदिर व ग्रामीण क्षेत्र के शिव मंदिरों में सुबह से भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। भक्घ्तों ने भगवान भोलेनाथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इसके साथ भक्घ्त बेल पत्र, धतूरा, दूध लेकर भगवान भोलेनाथ को अर्पित कर पूजा अर्चना की। सोमवार व्रत धारण करने वाली महिलाओं और युवतियों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी।






