Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नवरात्रि के आखिरी दिन भक्तों ने की माँ सिध्दिदात्री की पूजा अर्चना,, निकले जवारे,,

On the last day of Navratri, devotees worshiped Goddess Siddhidatri, flowers came out,

Jalaun news today । जालौन में नवरात्र के अंतिम दिन देवी भक्तों ने मंदिरों में मां सिद्धदात्री की पूजा-अर्चना की और घरों में बोए गए जवारों को भी चढ़ाया। नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में देवी मंदिरों में देवी भक्तों की विशाल भीड़ उमड़ी। पहाड़पुरा में मां कामांक्षा देवी मंदिर पर व नगर की शक्तिपीठ बड़ी माता मंदिर एवं छोटी माता मंदिर पर सुबह से शाम तक दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।
नवरात्र के नवें दिन श्रृद्धालु देवी भक्तों द्वारा नगर के प्रसिद्ध छोटी माता मंदिर व बड़ी माता मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों पर सुबह से ही मां सिद्धदात्री की पूजा-अर्चना प्रारंभ कर दी गई। इस दौरान श्रृद्धालु देवीभक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस दिन नगर का वातावरण पूर्णतः देवीमय हो गया। विशेष पूजा-अर्चना के कारण नवरात्रि का अंतिम दिन इसे विशेष स्वरूप प्रदान करता है। पूजा-अर्चना के समय मंदिरों का वातावरण देखते ही बन रहा था। दोपहर के बाद देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने जवारे चढ़ाए। नानामहाराज के रामजानकी मंदिर, बिरिया खेरा हनुमान मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर, द्वारिकाधीश हनुमान, महंतजी मंदिर समेत लगभग सभी स्थानीय व क्षेत्रीय मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। रामनवमी के मौके पर नगर में विभिन्न मंदिरों व स्थानों पर हवन-पूजन तथा भजनों का आयोजन किया गया। वहीं नगर के छोटी माता मंदिर, बड़ी माता मंदिर, नवदुर्गा मंदिर, काली मंदिर, गणेशजी मंदिर, सरस्वती मंदिर, सहित ग्रामीण क्षेत्र के औरेखी, कुंवरपुरा, उदोतपुरा, खनुआं आदि गांवों में विभिन्न मंदिरों व स्थानों पर देवीभक्तों द्वारा कन्या-भोज का आयोजन किया गया।

सांग लगाकर आते भक्त

पहाड़पुरा में कामाख्या देवी मंदिर पर सुबह से ही देवी भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। देवी मां के भक्त मुंह में सांग छेदकर रास्तों पर दौड़ लगाकर आते जाते नजर आए। वहीं महिलाऐं भी अपने सिरों पर जवारों के घट रखे हुए भक्ति भाव से देवी मां के गीतों को गाते हुए रास्तों पर जाती हुई नजर आई।

Leave a Comment