अलग अलग हादसा : ऑर्डिनेंस फेक्ट्री कर्मचारी की मौत,,तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर,,

Jalaun news today । अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में जहां बहिन के साथ जा रहे ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारी की मौत हुई। तो वहीं, दूसरे हादसे में बाइक सवार घायल हुआ है। उधर, घायलों को सीएचसी से उच्च संस्थान रेफर किया गया व मृतक के शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली उरई क्षेत्र के मोहल्ला बघौरा निवासी अंशु विश्वकर्मा (28) पुत्र अशोक विश्वकर्मा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जबलपुर में कार्यरत है। पिछले दिनों वह छुट्टी पर अपने घर आए थे। शनिवार को वह अपनी बड़ी बहिन वंदना (32) पत्नी देवराज निवासी नकसिया जनपद कानपुर देहात को बाइक से अपने साथ लेकर अपने पैतृक गांव जीतामऊ थाना सिरसाकलार जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे जब उनकी बाइक औरैया मार्ग पर मड़ोरी के पास पहुंची तो तेज रफ्तार कार के चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण बाइक सवार भाई बहिन सड़क पर उछल कर गिर पड़े। सड़क पर गिरते ही भाई अंशु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठी बहिन वंदना गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की मदद से दोनों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने अंशु को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गंभीर रूप घायल वंदना को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च संस्थान के लिए रेफर किया है।

हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार पटेल, सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई समेत एसडीएम अतुल कुमार भी अस्पताल पहुंच गए और हादसे को लेकर जानकारी ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉट्रम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि अंशु की अभी शादी नहीं हुई थी। वह अपने पिता के अकेला पुत्र था। वहीं, हादसे के बाद कार सवार कार को मौके पर ही छोड़कर भाग निकले।
उक्त हादसे के बाद अपरान्ह करीब दो बजे बंगरा मार्ग पर छैपुला के आगे स्थित फार्म हाउस के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण बाइक सवार विजय श्रीवास्तव (28) पुत्र अरुण कुमार निवासी कुसमरा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। मौके से निकल रहे एसडीएम अतुल कुमार ने घायल बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया गया।

Leave a Comment