Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में विकास खंड के ग्राम सिकरीराजा में बिजली की लाइन जर्जर हो गई है। जर्जर हो चुकी लाइन आए दिन टूटती है, जिससे कभी भी दुर्घटना घट सकती है। ग्रामीणों ने प्रधान के नेतृत्व में अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन देकर तार बदलवाने की मांग की है।
ग्राम पंचायत सिकरीराजा में बिजली की आपूर्ति खकसीस बिजलीघर से होती है। गांव से बिजली घर तक गई हाईटेंशन लाइन जर्जर हो चुकी है। लाइन जर्जर होने के कारण आए दिन टूट जाती है, जिससे गांव की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। ग्राम प्रधान आलोक वर्मा के नेतृत्व में ग्रामीण परमात्माशरण, संजीव सिंह, आदर्श सिंह, सुमित सिंह, राहुल याज्ञिक, चंद्रशेखर, अंशुल, मोहित मिश्रा आदि ने अधिकांश अभियंता महेंद्रनाथ भारती को ज्ञापन देकर जर्जर तार बदलवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने अधिशाषी अभियंता को बताया कि बताया कि इस समय उमस भरी गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। पानी बरसने की भी शुरूआत हो चुक है। बारिश के मौसम में अक्सर टूटने वाले तारों से दुर्घटनाएं होती हैं। ऐसे में पानी बरसने के दौरान तार टूटने के कारण कभी भी हादसा हो सकता है। किसी प्रकार की दुघर्टना को रोकने के लिए बरसात के पूर्व गांव के अंदर व ट्रांसफार्मर के आसपास की जर्जर लाइन को प्राथमिकता के आधार पर बदलावा जाए।