Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में मेड़ के बंटवारे को लेकर चाचा भतीजे के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच हुई हाथापाई का मामला कोतवाली पहुंचा। उधर, गांव के एक व्यक्ति ने शराब के नशे में दूसरे व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहजादपुरा निवासी ज्ञान कुमार व सत्यनारायण के बीच खेत की मेड़ को लेकर शनिवार की सुबह विवाद हो रहा था। विवाद के दौरान ही उनके बीच गाली, गलौज होने लगी। एक दूसरे को रोकने की कोशिश करने के बाद भी न मानने पर उनके बीच हाथापाई होने लगी। हाथापाई के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। जहां उनके खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई की है।
उधर, कोतवाली क्षेत्र के हरदोई राजा निवासी हरीसिंह ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के ही शिवम कुमार शराब के नशे में उसके घर के सामने खड़े होकर गाली, गलौज कर रहे थे। मना करने पर उसने मारपीट कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शिवम के खिलाफ कार्रवाई की है।
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews