Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जिला जज ने किया औचक निरीक्षण,अनाधिकृत रूप से कार्य करते मिले तीन,,पुलिस के हवाले

District judge conducted surprise inspection, three found working unauthorized, handed over to police

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जिला जज के निरीक्षण में न्यायालय सिविल जज के यहां चतुर्थ शनिवार को अवकाश होने के बाद भी कार्यालय में तीन अनधिकृत व्यक्तियों को शासकीय दस्तावेजों में कार्य करते हुए पकड़ा गया। प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी की तहरीर पर कोतवाली में पकड़े गए तीनों व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
जिला जज के यहां प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि नगर में स्थित न्यायालय सिविल जज (जूडि) के कार्यालय में चतुर्थ शनिवार होने के चलते न्यायिक कार्य संबंधी अवकाश था। लेकिन कार्यालय संबंधी कार्यों के निस्तारण के लिए कार्यालय खुला हुआ था। दोपहर करीब दो बजकर दस मिनट पर जिला जज द्वारा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जब जिला जज भूतल पर स्थित न्यायालय (जूडि) के कार्यालय में पहुंचे तो वहां पर अनधिकृत रूप से तीन व्यक्ति मौजूद मिले। आरोप है कि यह तीनों व्यक्ति अनधिकृत रूप से कार्यालय में प्रवेश कर शासकीय दस्तावेजों को लेकर कार्य कर रहे थे। जब जिला जज को देखकर तीनों व्यक्ति बाहर निकलने लगे तो गनर ने उन्हें रोक लिया। पूछतांछ में उन्होंने अपने नाम ऐजल पुत्र सगीर, धर्मवीर पुत्र राजबहादुर व अंकित पुत्र सर्वेश निवासीगण अज्ञात बताए। जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना देकर उन्हें कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। अनधिकृत रूप से न्यायालय के कार्यालय में प्रवेश कर शासकीय दस्तावेजों को लेकर कार्य कर रहे तीनों व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दज कर ली गई है। इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे ने बताया कि तीनों व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस उनसे पूछतांछ कर रही है।

Leave a Comment