पीएम विश्वकर्मा योजना से हर वर्ग के लोगों को रोजगार से जुड़ने का मिला अवसरःसुधीर
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Orai / jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने पीएम विश्वकर्मा योजना की जिला बैठक रघुवीर धाम झांसी रोड उरई में संपन्न हुई । आज हुई इस बैठक के मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह उपस्थित रहे साथ में जिला प्रभारी अशोक जाटव एवं भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित रही।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुधीर सिंह ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ 17 सितंबर 2023 को किया जा चुका है जिसमें केंद्र सरकार ने 13000000 हजार करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग के लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए यह योजना चलाई है जिसमें सुनार, लोहार, माली, मोची, दर्जी जैसे अनेक लाभार्थियों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देकर ₹100000 का लोन देने का भी प्रावधान किया गया है जिससे यह सभी लोग अपना स्वयं का रोजगार कर सके। इतना ही नहीं प्रशिक्षण के बाद उन्हें टूलकिट दी जाएगी जो लगभग ₹15000 की कीमत की होगी प्रशिक्षण के दौरान भत्ता भी दिया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, विधायक मूलचंद निरंजन, डा. घनश्याम अनुरागी, संजीव उपाध्याय, मनोज राजपूत, पूर्व विधायक नरेंद्र जादौन, संतराम सेंगर, बृजभूषण मुन्नू, जगदीश तिवारी, उदयन पालीवाल, नागेंद्र गुप्ता पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, शंभू दयाल विवेक कुशवाहा, अग्निवेश चतुर्वेदी समेत सभी जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।