Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डीएम ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण,, जारी किए ये निर्देश,,

शत प्रतिशत गौवंश गौशालाओं में किये जाये संरक्षितःजिलाधिकारी

(ब्यूरो रिपोर्ट)

उरई (जालौन)। उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद की जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने ग्राम ऊंचा में बनी गौशाला का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निदेर्श दिए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि शत प्रतिशत गोवंश गौशालाओं में संरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि गोवंश को ठंड से बचाव के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे। गौशाला में गोवंशों के लिए हरा चारा, पानी आदि की व्यवस्था रहे गोवंश की देखरेख के लिए पशु चिकित्सक समय-समय पर भ्रमण करते रहे कोई भी पशु अस्वस्थ दिखाई दे तो उसका उपचार सुनिश्चित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान ग्राम वासियों द्वारा अवगत कराया गया कि गौशाला में आज ही गोवंश संरक्षित किए गए जिलाधिकारी ने संबंधित को निदेर्शित किया कि गौशाला में संरक्षित गोवंशों की संख्या कम नहीं होनी चाहिए गौशाला में गोवंश कम होने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कायर्वाही भी अमल में लाई जाएगी।

Download our app : uttampukarnews

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी को रैंडम चेकिंग करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, उप जिलाधिकारी माधौंगढ़ अंगद यादव, परियोजना निदेशक डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, डीपीआरओ डॉ. अवधेश सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment