(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।जालौन नगर में शनिवार को डीएम ने नगर पालिका परिषद का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर पालिका के सभी पटलों का निरीक्षण कर कार्यों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। नगर पालिका के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई के साथ ओपीडी, दवा वितरण, टीवी, इमर्जेंसी, लेवर रूम आदि का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे। इस दौरान पर्चा काउंटर पर भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त काउंटर खोलने के लिए भी कहा।
डीएम राजेश कुमार पांडेय शनिवार को नगर पालिका के वार्षिक निरीक्षण के लिए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण, कर, सफाई, स्वच्छ भारत मिशन, जन्म मृत्यु समेत सभी पटलों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य को लेकर लिपिक कमलेश कुमार से जानकारी ली। वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्य, भुगतान व टेंडर आदि के संबंध में भी पूछतांछ की। लेखाकार अनिल कुशवाहा से आय व्यय संबंधी जानकारी ली। राजस्व वसूली को लेकर लिपिक राघवेंद्र से गृहकर, दुकान किराया आदि की जानकारी ली और नए भवनों को भी पंजीकृत करने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे कार्यक्रमों को लेकर कार्यक्रम प्रभारी रविंदर सलूजा से पूछतांछ की और स्वच्छ भारत मिशन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर एसआई देवेंद्र कुमार से पूछतांछ की और सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। जनता की शिकायतों के निस्तारण के साथ जन्म, मृत्यु प्रमाणपत्र एवं जन सुविधाओं को सात दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अन्य व्यवस्थाओं को लेकर वह संतुष्ट दिखे। इस मौके पर एसडीएम अतुल कुमार, तहसीलदार एसके मिश्रा, ईओ सीमा तोमर, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, जेई प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे ।
नगर पालिका के निरीक्षण के बाद डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी वार्षिक निरीक्षण किया। अस्पताल में सबसे पहले उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था को देखा। दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण कर उपलब्ध दवाओं की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने इमर्जेंसी वार्ड, लेवर रूम, टीवी कक्ष, एड्स कक्ष के साथ ओपीडी का भी निरीक्षण किया। चिकित्सालय की ओपीडी से वह संतुष्ट दिखे और कहा कि मरीजों संख्या बताती है कि अस्पताल ठीक चल रहा है। इस दौरान पर्चा काउंटर पर भीड़ देखकर उन्होंने अतिरिक्त पर्चा काउंटर खोलने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद डीएम ने बताया कि नगर पालिका व अस्पताल में जांच के दौरान सब कुछ ठीक ठाक मिला है। जनसुविधाओं को सात दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।