(ब्यूरो रिपोर्ट )
Jalaun / orai news today। जालौन जनपद के राजस्व ग्राम पंचायत बोहदपुरा में गेहूं की फसल का क्रॉप कटिंग जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में उपज का आंकलन किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने खेत का नक्शा, खसरा, रजिस्टर आदि भू-अभिलेखों की जांच करते हुए किसानों से बोए गए गेहूँ के बीज के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे जनपद में हो रहे गेहूं उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। अंतिम आंकड़े परीक्षण के उपरांत राज्य स्तर पर कृषि निदेशालय जारी करता है।
उन्होंने कहा कि क्रॉप कटिंग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है। राजस्व विभाग ने राजस्व ग्राम बोहदपुरा में कृषक संजय दत्त मिश्रा के गेहूं के खेत में 43.3 वगर्मीटर का प्लाट बनाकर क्रॉप कटिंग की गई। जिसमें 21.09 किग्रा गेंहू निकला। क्रॉप कटिंग के दौरान उप जिलाधिकारी उरई सुरेश कुमार पाल, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार, लेखपाल आदि मौजूद रहे।