Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

DM jalaun ने किया संवेदनशील बूथों का औचक निरीक्षण,,जारी किए ये निर्देश

DM Jalaun did surprise inspection of sensitive booths, issued these instructions

गांव में गंदगी देख डीपीआरओ को नियमित सफाई के दिये निर्देश

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Orai / jalaun news today ।जालौन जनपद के जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए संवेदनशील क्षेत्र आटा कस्बा का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान बूथों के आसपास व कस्बा में गंदगी देख नाराजगी की प्रकट करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि सफाई कर्मचारियों की तैनाती कर नियमित रूप से नाला नालियों आदि की साफ-सफाई कराई जाए, साथ ही नियमित कूड़ा उठाया भी जाए, एंटी लारवा का छिड़काव व नियमित फोगिंग कराई जाए। क्षेत्र में पांच हेड पंप खराब है उन्हें एक सप्ताह के अंदर सही कराया जाए, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि कुछ हैंडपंप द्वारा खारा पानी निकलता है। जिस पर जिलाधिकारी ने खारा पानी का सैंपल संबंधित अधिकारी द्वारा लेकर लैब में भेजा जाए।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आटा कस्बा में पेयजल आपूर्ति ठीक न होने तक ऊंचाई वाले क्षेत्र के लिए अस्थाई पेयजल टेंकर के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल जिला पंचायत राज अधिकारी आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment