निर्बाध विधुत आपूर्ति के लिए घर के एक साथ सारे विद्युत उपकरण न खोले: डीएम
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Jalaun / orai news today । जनपद में निर्बाध विधुत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विधुत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधुत अधिकारी व कर्मचारी पूरी मुस्तैदी एवं तत्परता के साथ कार्य करें ताकि जन सामान्य को विधुत उपलब्धता को लेकर परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने बजरिया के चूड़ी मार्केट व थाना कोतवाली उरई के सामने जर्जर पोल होने की सूचना पर विधुत अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्वरित मौके पर पहुंच कर जर्जर पोलों को बदलना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। भीषण गर्मी में विद्युत सप्लाई में बढ़े हुए लोड की वजह से हो रहे व्यवधान को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की कि अपने घर में सभी विद्युत उपकरण एक साथ ना चलाये पानी की मोटर, प्रेस, वाशिंग मशीन और अन्य भारी लोड सुबह 5 बजे से सुबह 11 बजे तक ही चलाये, शाम को 6 बजे से 11 बजे फ़्रीज़ बंद रखे। शाम को 6 बजे से 11 बजे तक अपने घर में लगे एसी को लगातार ना चलाकर आधा आधा घंटे के अंतराल में चलाये और एसी का टेंप्रेचर 24 से 28 के बीच मे रखें।
भीषण गर्मी में अनावश्यक विधुत प्रयोग करने से सिस्टम ओवरलोड होने पर विद्युत आपूर्ति सुचारु रूप से नहीं चल पा रही हैं आपको निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना विद्युत विभाग की जिम्मेदारी है सतर्क रहें, जिम्मेदार बनें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ओवरलोडिंग या फिर अन्य वजह से विद्युत ट्रांसफामर्र जलने की दशा में जल्द से जल्द नवीन ट्रांसफार्मर का प्रतिस्थापन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी व कमर्चारी आम जनमानस के मोबाइल फोन व कंट्रोल रूम पर प्राप्त सूचना को तत्काल संज्ञान लेते हुए विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने हेतु कार्य योजना बनाते हुए विद्युत सब स्टेशनों पर 24 घंटे कमर्चारियों की टीम मौजूद रहे जिससे समय अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा सके।