Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डीएम जालौन ने की जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा बैठक,, दिए ये निर्देश

DM Jalaun held a review meeting of Jal Jeevan Mission Scheme, gave these instructions

पाइप बिछाने, सड़क रैस्टोरेशन उच्च गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार हो

Jalaun news today । जालौन जनपद के जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जल जीवन मिशन हर घर जल परियोजना अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यो की अद्यतन प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी श्री पांडेय ने समीक्षा के दौरान निर्धारित कार्य योजना के अनुरूप कार्य स्थल पर पर्याप्त संख्या में मैन पॉवर व मशीनरी के साथ निधार्रित अवधि में लक्ष्य से शत प्रतिशत हर घर जल कार्य को अवश्य पूर्ण करें।
ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत उन्होंने कहा कि पेयजल योजना के तहत पाइप बिछाने व सड़क रैस्टोरेशन के समय उच्च गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार ही सामग्री का प्रयोग किया जाए। उन्होंने जल निगम एवं संबंधित अधिकारियों को निदेर्शित किया कि निरंतर भ्रमणशील रहकर कार्यो की गुणवत्ता व कार्य की निगरानी कर शत प्रतिशत प्रगति में सुधार लाया जाए। मतदान केंद्रों को जोड़ने वाली सड़क की शत प्रतिशत मरम्मत समयान्तर्गत कर ली जाये। उन्होंने सला परियोजना, जल योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि ग्रीष्म ऋतु में सभी ग्रामों में शुद्ध पेयजल नियमित रूप से उपलब्ध कराये जाने में समयबद्ध कायर्वाही की जाये पेयजल योजना से जुड़े अधिकारियों को रायपुरा, मढ़ेपुरा एवं कोटा मुस्तकिल आदि में जलाधारित परियोजना की धीमी प्रगति पर सख्त निर्देश दिए कि निधार्रित समयावधि में तीव्र गति से कार्यो को पूर्ण कर लिया जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर ज्योति, अधिशाषी अधिकारी जल निगम अंचल गुप्ता सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment