Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डीएम जालौन ने की इस विभाग की समीक्षा बैठक,, जारी किए ये निर्देश,,

DM Jalaun held a review meeting of this department, issued these instructions,

विभागीय कार्य में कतई न बरती जाये लापरवाहीःजिलाधिकारी

(ब्यूरो रिपोर्ट )

Orai / jalaun news today ।जालौन जनपद के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने गुरुवार को जिला पोषण समिति, कन्वजेर्न्स विभाग की समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार कर सम्बंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निदेर्श दिए। जिलाधिकारी द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के कार्य योजनाओं यथा आंगनबाड़ी कायर्कत्रियों द्वारा पोषण ट्रैकर पर फीडिंग, एनआरसी में बच्चों का सन्दर्भन, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, अधिकारियों द्वारा हाॅटकुक्ड मील योजना संचालन एवं तीव्र अतिकुपोषित (सैम) बच्चों को दुधारु गाय उपलब्ध कराने व पोषण पखवाड़ा (9 से 23 मार्च ) के विषय पर विस्तृत समीक्षा की गयी।


समीक्षा के दौरान समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विभागीय कार्यो में शिथिलता बरतने वाली मुख्य सेविकाओं के खिलाफ कड़ी कायर्वाही करने के साथ ही शत-प्रतिशत बच्चों का वजन मापन कर पोषण ट्रैकर पर फीडिंग कराये। गृह भ्रमण की व टेक होम राशन की फीडिंग में सुधार लाये नहीं तो सम्बन्धित सीडीपीओ, मुख्य सेविका के विरुद्ध कठोर कायर्वाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी सुनिश्चित करें कि जहां-जहां गौशाला में दुधारु गाय उपलब्ध है वहां से संबंधित सीडीपीओ के माध्यम से सैम बच्चों को गाय सुपुर्द की जाये। पोषण पखवाड़ा 9 से 23 मार्च के अन्तगर्त शासन द्वारा निर्धारित गतिविधियों का कैलेन्डर के अनुसार आयोजन समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर, ग्राम पंचायत स्तर, विकास खण्ड स्तर व जिला स्तर पर किया जाये। हाॅटकुक्ड मील के अंतर्गत समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नियमानुसार बच्चों को गर्म भोजन खिलाया जाये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि सभी प्राथमिक विद्यालयों में मीड डे मील के साथ साथ आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों का भोजन भी बनाया जाये।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, उपायुक्त मनरेगा अबधेश दीक्षित, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, उपायुक्त एनआरएलएम दिनेश यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश, जिला पंचायती राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद गोद लिये आंगनबाड़ी हेतु नामित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी व समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment