Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डीएम जालौन ने किया निर्माणाधीन मोहाना-बंधौली सम्पर्क मार्ग का निरीक्षण,, हीलाहवाली पर ठेकेदार को लगायी फटकार,दिए निर्देश

DM Jalaun inspected the Mohana-Bandhauli link road under construction, reprimanded the contractor on Heelahwali, gave instructions

निमार्णाधीन सड़क की खुदाई कराकर सैम्पल जांच के लिये भेजा

(ब्यूरो रिपोर्ट )

Orai / jalaun news today जालौन जनपद के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डे ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग प्रथम द्वारा त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत मोहना से बंधौली सम्पर्क मार्ग का निरीक्षण कर समय से निर्माण कार्य न होने पर ठेकेदार को फटकार लगाई साथ ही निर्देशित किया कि जल्द से जल्द सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए, सम्पर्क मार्ग गुणवत्ता परक बनाया जाए, गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने सड़क की क्वालिटी की जांच कराई, साथ ही सड़क की खुदाई कराकर उसके डामर और गिट्टी को जांच के लिये सेम्पल भरकर भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग प्रथम द्वारा मोहना ग्राम से बंधौली ग्राम तक 7.3 किलो मीटर की लंबाई और 3.75 मीटर की चौड़ाई का सम्पर्क मार्ग 9 करोड़ों रुपए की धनराशि से बनाया जा रहा है। जिससे यहां के व्यक्तियों को आने जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े। यह सम्पर्क मार्ग बरसों से क्षतिग्रस्त था, जिस कारण स्थानीय लोग बड़ी मुश्किल से मुख्यालय तक पहुंच पाते थे, शासन ने इसके लिए करोड़ों रुपए की धनराशि स्वीकृत की थी, जिससे निर्माण कार्य शुरू कराया गया गया, जिसका 5 किलोमीटर की लंबाई का काम लगभग पूरा हो चुका है, बाकी 2.3 किलो मीटर के निर्माण का काम चल रहा है।

जिलाधिकारी ने सड़क का बारीकी से निरीक्षण किया, निमार्णाधीन सड़क की चौड़ाई की भी माप कराई, गुणवत्ता जांच ने के लिए सड़क की खुदाई करते हुए उसकी गिट्टी और डामर के अनुपात को जांचा और उसे लैब में भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि निमार्णाधीन कार्य उच्च क्वालिटी से कराया जाए।

Leave a Comment