गौशालाओं की बेहतरी में लापरवाही बरतने वाले होंगे दंडित
नेपियर घास गौवंशों के लिये हरे चारे का बेहतर विकल्प
Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने भीषण गर्मी को देखते हुये जनपद की समस्त गौशालाओं में बेहतर व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में वचुर्अल बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निदेर्श दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि गौशालाओं में पानी, छाया, हरा चारा आदि की समुचित व्यवस्था निरंतर रहे। बेजुवान पशुओं के लिये नेपियर घास एक पोष्टिक चारा है जो उनके स्वास्थ्य के लिये लाभदायक साबित हो रहा हैं, हरे चारे की उपलब्धता के लिये नेपियर घास एक बेहतर विकल्प है। जनपद में गौशालाओं के लिये नेपियर घास का अधिक से अधिक उत्पादन करें जिससे गौवंशों के लिये हरे चारे की कमी न होने पाये।
नेपियर घास का उत्पादन हरे चारे की निरन्तर उपलब्धता के लिये आत्मनिर्भता विशेष रूप से पूरे वर्ष निराश्रित एवं आश्रित पशुओं के पोष्टिक आहार के रूप में बेहतर विकल्प है, यह एक पोष्टिक चारा है जोकि न केवल चारे की आवश्यकता को पूर्ण करेगा बल्कि गौवंशों को स्वस्थ रखने में मदद करेगा। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद की समस्त गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरा स्थापित किये गये है जिसकी निगरानी कन्ट्रोल रूम कलेक्ट्रेट में की जा रही हैं। गौशालाओं में इण्टरनेट कनेक्टविटी सुचारू रूप से रहे और गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे स्थापित रहे जिससे पूर्ण रूप से निगरानी की जा सके। उन्होंने जैम पोर्टल द्वारा भूसा टेण्डर की प्रक्रिया, गौआश्रय स्थलों पर भूसा व अन्य स्टाॅक, भूसादान की विकास खण्डवार गहन समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारियों को निदेर्शित करते हुये कहा कि गौवंशों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाये और जो गौवंश बीमार है उनका समुचित उपचार किया जाये। उन्होंने कहा कि गौआश्रय स्थलों पर वर्षा से पूर्व जल भराव व कीचड़ की समस्या न होने पाये इसके लिये बेहतर प्रबन्ध किये जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी निमर्ल कुमार आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।