Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डीएम ने शुद्ध पेयजल की जागरूकता हेतु नौ वाहन विकासखंडों के लिये किये रवाना,,सम्बोधन में कही यह बात

DM sent nine vehicles to development blocks for awareness about pure drinking water, said this in his address

(ब्यूरो रिपोर्ट )

Orai / jalaun news today । जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति जल निगम ग्रामीण, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति तथा जल जीवन मिशन हर घर जल योजना अंतर्गत शुद्ध पेयजल के प्रचार प्रसार और जन जागरूकता हेतु जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट परिसर से 9 प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर संबंधित विकास खंडों को रवाना किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल तथा जल जीवन मिशन के तहत जनपद के समस्त राजस्व ग्राम स्तर पर आईईसी (वहनीयता), ग्राम पंचायतों का उत्तरदायित्व, संचालन एवं रखरखाव संबंधित जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्त विकास खंडों के 921 ग्रामों में टीम जाकर जल के दूषित होने के कारण और जल सुरक्षित रखने के उपायों के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है इसमें सभी ग्राम पंचायत की हर घर के लोगों को कनेक्शन के लिए जागरूक किया जाएगा व जल की महत्वता के विषय में लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रचार वाहन के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों को शुद्ध पानी के उपयोग और उसे संचय, संरक्षित करने सहित दूषित पानी पीने से बचने हेतु जागरूक किया जाएगा, दूषित पानी को कैसे शुद्ध किया जा सके और पानी से होने वाली बीमारियों से आम जन को बचाया जा सके इस संबंध में भी जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, अधिशासी अधिकारी जल निगम आंचल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment