Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डीएम, एसपी ने किया कारागार में औचक निरीक्षण, कैदियों से वार्ता कर ली समस्याओं की जानकारी,जारी किए ये निर्देश

DM, SP conducted surprise inspection in the jail, talked to the prisoners, got information about the problems, issued these instructions

(ब्यूरो रिपोर्ट )

Orai / jalaun news today ।जालौन जनपद के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने संयुक्त रूप से जिला कारागार में विभिन्न बैरकों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं एवं सुविधाओ के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाए।
उन्होंने बंदियों मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा। कारागार परिसर में साफ सफाई मिलने पर संतोष व्यक्त किया और निदेर्शित किया कि इसी प्रकार प्रतिदिन जेल में साफ सफाई होने चाहिए।

जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि कारागार परिसर में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक एवं गैरकानूनी सामान न पहुंचे इसके लिए विशेष निगरानी रखी जाए। इस दौरान उन्होंने जेल अधीक्षक को सरकार द्वारा बन्दियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सारी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेल के अन्दर किसी भी दशा मे मोबाइल का प्रवेश न होने पाये इस हेतु रोस्टर बनाकर चेंकिग अभियान चलाकर चेक किया जाये, इसके अतिरिक्त महिला बन्दी गृह मे दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर जेल अधीक्षक नीरज देव, जेलर प्रदीप कुमार, उप जेलर तारकेश्वर सिंह सहित आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment