Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के एक गांव में जल निकासी की व्यवस्था न होने से बारिश का पानी गांव में ही भर जाता है। तेज बारिश में घरों में घुसकर पानी ग्रामीणों के सामान को बर्बाद कर देता है। पीड़ित ग्रामीणों ने एडीएम को शिकायती पत्र देकर गांव में जलनिकासी की उचित व्यवस्था कराने की मांग की है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुरा में बारिश होने पर बारिश का पानी से बाहर जाने के लिए जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। ग्राम प्रधान नेहा सिंह पाल समेत ग्रामीण अरविंद दोहरे, रामसेवक पाल, उपेंद्र कुमार, नीरज कुमार, संतोष कुमार, नरेंद्र सिंह पाल, चंद्रभान, रविंद्र, हरकिशुन, धर्मेंद्र, धीरेंद्र, रामशंकर, सुनील कुमार, देवीदास, रविशंकर, अशोक कुमार, सत्यपाल आदि ने एडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि पूरे गांव में जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। गांव में जल निकासी की व्यवस्था न होने से बारिश के मौसम में ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो जाते हैं। जरा सी बारिश में गांव की गलियां बारिश और नाली के गंदे पानी से भर जाती हैं। अगर तेज बारिश होती है तो पानी घरों तक में घुस जाता है। इससे न सिर्फ घरों में सीलन आ रही है बल्कि घरों के अंदर रखा सामान भी खराब हो जाता है। जिससे ग्रामीणों को आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ती है। सालों से इस समस्या के समाधान की मांग की जा रही है। लेकिन अब तक कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने एडीएम से समस्या के समाधान की मांग की है। वहीं, ग्रामीणों की शिकायत पर एडीएम ने राजस्व विभाग को समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए हैं।