Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अज्ञात कारण के चलते घर में लगी आग,,सिलेंडर फटने से लिया विकराल रूप,,

Jalaun news today : जालौन क्षेत्र में शनिवार की मध्य रात्रि को अज्ञात कारणों के चलते घर में आग लग गयी। आग लगने के कारण घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया जिससे आग ने बिकराल रूप घारण कर लिया। आग लगने के कारण घर में रखे लगभग 3 लाख रुपए नकद, घर गृहस्थी के सामान के सोने चांदी के आभूषण जल गये। इसके साथ ही घर में बंधी 30 बकरियां झुलस गयी जिसमें आधा दर्जन की मौत हो गई। आग बुझाने के प्रयास में गृहस्वामिनी भी झुलस गयी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर घटना का जायजा लिया तथा हर सम्भव मदद दिलाये जाने का भरोसा दिलाया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी कल्लू दोहरे पुत्र राम प्रकाश के घर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी। गर्मी के चलते आग थोड़ी ही देर में लपटों में तब्दील हो गयी। घर से निकल रही लपटों के चलते के घर में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गयी है तथा वह फट गया जिससे आग बेकाबू हो गयी। थोड़ी ही देर में पूरा घर लपटों में तब्दील हो गया है। घर में आग लगने की सूचना पुलिस व दमकल को दी गयी किन्तु तब तक बहुत देर हो चुकी है। आग लगने के कारण घर में रखे 3 लाख 30 हजार रुपए नकद, लाखों के सोने चांदी के आभूषण, 2 क्विंटल गेहूं, 25 क्विंटल भूसा, 70 प्लास्टिक के पाइप, 60 खेत में पानी लगाने वाली चिड़िया जल गयी। आग लगने के कारण घर में बंधी 30 बकरियां, भैंस, बछड़ा, गाय का बच्चा भी झुलस गया। आग लगने के कारण करीब आधा दर्जन बकरियों की मौत हो गई। घर में लगी आग बचाने के चक्कर में कल्लू की 60 वर्षीय मां रामदेवी भी बुरी तरह से झुलस गयी। आग से झुलसी मां को एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर उसे हालत गम्भीर होने पर उच्च संस्थान रिफर कर दिया है। परिजन घायल अवस्था में उसे उपचार के ग्वालियर ले गये हैं जहां पर उसका उपचार कर रहे हैं।

घटना की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी अतुल कुमार, सी ओ रामसिंह, कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार मौके पर पहुंच गये तथा आग की भयावकता को देखते हुए मौके पर आसपास की दमकल गाड़ी को बुला लिया था तथा आग बुझाने तक मौके पर डटे रहे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशु तिवारी ने पीड़ित परिवार को 20 हजार की आर्थिक मदद व भैंस की मदद देने की घोषणा की। इसके साथ उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने कहा कि आग से हुए नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है। लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित को शीघ्र आर्थिक मदद दिलायी जायेगी।

प्रधान सोनल आशू तिवारी ने पीड़ित को 20 हजार रुपये नकद की आर्थिक सहायता दी और एक पड़िया देने का आश्वासन दिया।

Leave a Comment