Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में एक महिला ने अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं, फोरेंसिक टीम ने भी नमूने जुटाए हैं। हालांकि अभी परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर कोतवाली में नहीं दी गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहारी दाउदपुर निवासी रिंकू गुजरात में एक होटल में मैनेजर हैं। उनकी पत्नी गुड़िया (35) गांव में बेटी राधिका व सास, ससुर के साथ रहती थी। दो दिन पूर्व पति रिंकू मां की तबियत खराब होने पर छुट्टी लेकर घर आया था। रविवार को वह अपनी मां व बेटी के साथ उनका इलाज कराने के लिए उरई गए थे। उरई में शाम अधिक होने पर तीनों रात में वहीं रूक गए। घर पर पत्नी गुड़िया व ससुर थे। रात में अज्ञात कारणों के चलते गुड़िया ने कमरे का दरवाजा बंद करके किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह जब पति मां के साथ वापस घर लौटा तो गुड़िया के कमरे का दरवाजा बंद था। काफी खुलवाने के प्रयास करने के बाद भी जब दरवाजा न खुलने पर झांककर देखा तो उसका शव जमीन पर पड़ा था। जिसके बाद इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसएसआई शीलवंत सिंह व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कमरे की कुंडी तोड़कर शव को बाहर निकलवाया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, फोरेंसिक टीम ने भी जांचकर नमूने जुटाए हैं। महिला ने विषाक्त पदार्थ का सेवन क्यों कर लिया इसके बारे में परिजन कुछ नहीं बता सके। कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
