Jalaun news today ।जालौन नगर के लौना रोड पर मौरंग खाली कर रहा डंपर अचानक से सड़क पर पलट गया। हादसे के वक्त कोई मौजूद न होने के चलते घटना टल गई। बाद में क्रेन बुलाकर डंपर को सड़क से हटाया गया।
लौना रोड पर एक डंपर सड़क किनारे मौरंग खाली कर रहा था। तभी अचानक मौरंग खाली करते समय डंपर का संतुलन बिगड़ गया और डंपर सड़क पर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त सड़क पर कोई मौजूद नहीं था। यदि डंपर के पास कोई मौजूद रहता तो गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। हालांकि डंपर को खाली कर रहे चालक बाबू को मामूली चोटें आई हैं। वहीं, डंपर पलटने के चलते दूसरे वाहन निकालने में कुछ देर के लिए परेशानी हुई। इसके बाद क्रेन बुलाकर डंपर को वहां से हटाया गया।
