Jalaun news today । जालौन में रंजिश के चलते ई रिक्शा का कांच तोड़ने और वाहन स्वामी के साथ मारपीट पर आमादा होकर धमकी देने की शिकायत पीड़ित ई रिक्शा चालक ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तोपखाना निवासी विनोद कुमार साहू ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले में रहने वाले किशुन कुमार उनके परिवार से रंजिश मानते हैं। आए दिन गाली, गलौज करते हैं और धमकाते रहते हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि गुरूवार की सुबह करीब पांच बजे अचानक उनके घर के बाहर शोरगुल हुआ और कुछ टूटने की आवाज आई तो उसकी आंख खुल गई। जब उसने बाहर आकर देखा तो किशुन कुमार हाथों में कुल्हाड़ी देकर उनके ई रिक्शा का शीशा तोड़ रहे थे। जब उसने रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी गाली, गलौज की और उन्हें मारने की दौड़े। वह बचने के लिए किसी तरह अपने घर में घुस गया। इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
