
New Delhi : बुधवार की सुबह एक बड़ी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज सुबह ईडी ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर सर्च वारंट चलाना शुरु किया है। बताया जा रहा है कि एड आप संसद के आवास पर करीब सुबह सात बजे से मौजूद है और छानबीन कर रही है ।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर आज सुबह से ही ईडी ने छापेमारी शुरू की है । ED की टीम आज उनके आवास पर पहुंची और उनसे शराब घोटाले के मामले को लेकर पूछताछ की। फिलहाल खबर लिखे जाने तक अभी भी ED की टीम राज्यसभा सांसद के आवास पर मौजूद है।
यह है आरोप
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार ED की चार्जशीट में आप सांसद संजय सिंह पर बयासी लाख रुपए चंदा लेने का जिक्र है और इसको लेकर ED की टीम बुधवार को उनके दिल्ली स्थित घर पहुंची और उनसे पूछताछ करना शुरू करना शुरू कर दिया है।


