Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

शिल्पा शेट्टी और उनके पति के आवास पर ED ने की छापेमारी,, यह है मामला

Raj kundra Shilpa shetty news । एक बड़ी खबर आज शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को लेकर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने शुक्रवार सुबह पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के आवास पर छापेमारी की है। रिपोर्ट के अनुसार घर में छापेमारी करने के बाद टीम उनके दफ्तर गयी ,जहाँ तमाम एंगिल से जांच की जा रही ही। इसी के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब एक दर्जन जगहों की तलाशी अभियान काम में जुटी है । टीम इस छापेमारी के माध्यम से पोर्नोग्राफी के सर्कुलेशन का पता लगा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आपको बता दें कि साल 2021 में मड आईलेंड में पुलिस ने छापे मारी करके पोर्न रैकेट का खुलासा किया था जिसमे पॉर्न फिल्में बनाने के मामले में पूनम पांडेय, शर्लिन चोपड़ा और गहना वशिष्ठ को आरोपी बनाया गया। राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया बाद में उनको जमानत मिल गई। निदेशालय ने पिछले दिनों दोनों की 97 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क की है। इसमें शिल्पा शेट्टी का जुहू वाला फ्लैट और राज कुंद्रा के नाम पर रजिस्टर्ड बंगला और इक्विटी शामिल हैं। कुंद्रा ने मामले में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया था, लेकिन इस कार्रवाई के बाद फिर से उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है।

Leave a Comment