Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में चार पहिया वाहन ने बाइक से जा रहे वृद्ध को टक्कर मार दी थी। इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई थी। पीड़ित बेटे ने कोतवाली में तहरीर देकर कार व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम कमसेरा निवासी शिवाजी ने पुलिस को बताया कि बीती एक मई को उनके पिता वीर सिंह जालौन से कोंच की ओर जा रहे थे। जब वह बाइक लेकर लहचूरा गांव के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे कार के चालक ने अनियंत्रित होकर उनके पिता की बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। राहगीरों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया जहां से उन्हें उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान पिता की मृत्यु हो गई। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कार व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस कार व उसके चालक की तलाश कर रही है।