जालौन में मिलना शुरू हुई शानदार फीचर वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर,,यहाँ हुई भव्य लॉन्चिंग

Jalaun news today । बजाज टू व्हीलर कंपनी द्वारा नवीन निर्मित किए गए शानदार फीचर्स वाले इलैक्ट्रिक स्कूटर की कुमार ऑटोज पर भव्य लांचिंग की गई।
बजाज कंपनी के इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर की भव्य लांचिंग की मौके पर कुमार ऑटोज के संचालक प्रेमकुमार गुप्ता ने बताया कि यह वाहन पर्यावरण अनुकूल हैं। इलेक्ट्रिक वाहन से प्रदूषण का प्रतिशत जीरो होता है। इसलिए यह पर्यावरण के लिए सुरक्षित माने गए हैं। यह वाहन एक बार चार्ज करने पर 127 किमी तक का माइलेज देता है। बताया कि इसके अलावा अन्य कई शानदार फीचर्स इस वाहन में हैं जो लोगों के लिए उपयोगी साबित होंगे। साथ ही कंपनी शीघ्र ही सीएनजी श्रेणी के वाहन भी बाजार में उतार रही है। जिसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। ग्राहणों को उनकी लागत का भरपूर फायदा दिलाया जाना प्रतिबद्धता है। इस मौके पर सतीश सेंगर, पवन अग्रवाल, अश्विनी द्विवेदी, पियूष गुप्ता, जितेंद्र याज्ञिक, रामलखन पाल, विवेक, विधि, अतीक खान, मानवेंद्र आदि मौजूद रहे।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment