बिजली उपभोक्ता अधिक से अधिक उठाएं ओटीएस योजना का लाभ,, एसडीओ ने कही यह बात

Electricity consumers should take maximum benefit of OTS scheme, SDO said this

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । ओटीएस योजना का नगर व ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता अधिक से अधिक लाभ उठाएं। तीस नवंबर तक इस योजना के तहत पंजीकरण कराने में सौ फीसदी ब्याज में छूट का प्रावधान हैं। इसलिए अधिक से अधिक उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठाएं।
विद्युत उपखंड अधिकारी कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि ओटीएस योजना के तहत उपभोक्ता 31 दिसंबर तक योजना का लाभ ले सकते हैं। जिसका पहला चरण 30 नवंबर को समाप्त होना है। पहले चरण में पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को ब्याज में शत प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसलिए अधिक से अधिक उपभोक्ता 30 नवंबर को अपना पंजीकरण करा लें। बताया कि इस योजना के तहत 24 हजार 116 उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराने का लक्ष्य है। लेकिन अब तक सिर्फ लगभग चार फीसदी उपभोक्ताओं ने ही पंजीकरण कराया है। जिसमें अब तक लक्ष्य के सापेक्ष कुल 1074 उपभोक्ताओं के ही पंजीकरण हो सके हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जितनी जल्दी उनके पंजीकरण होंगे उन्हें छूट का उतना ही अधिक लाभ मिलेगा। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर भी पंजीकरण किए जा रहे हैं। इसलिए उपभोक्ता अपनी जिम्मेदारी हो समझें और अधिक से अधिक पंजीकरण कराएं। चेकिंग के दौरान झंझट से बचने और बकाया बिजली के बिलों को जमा करने के लिए उपभोक्ताओं के पास यह एक अच्छा मौका है। कहा कि जिन उपभोक्ताओं की एफआईआर दर्ज हो चुकी है, उन्हें भी लाभ मिलेगा। ऐसे उपभोक्ताओं का जो राजस्व निर्धारण किया गया है उन्हें 65 फीसदी छूट का लाभ मिलेगा। उन्हें राजस्व निर्धारण का मात्र 35 फीसदी ही जमा करना होगा। इसलिए उपभोक्ता पहले आएं पहले पाएं के आधार पर योजना का लाभ ले सकते हैं।

Leave a Comment