Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आम जनजीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा विद्युत महकमा, पिछले 48 घंटे से लाइट की आवाजाही से पानी के लिए लोग परेशान

भीषण गर्मी और उमस में घंटों के हिसाब से विद्युत आपूर्ति बाधित

(ब्यूरो रिपोर्ट )

Orai / jalaun news today । जालौन जनपद में प्रशासनिक दिशा निर्देश के बाद भी विद्युत विभाग विद्युत आपूर्ति को लेकर गंभीर नहीं हुआ है। हालत यह है कि बीते कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस के चलते जहां आम जनजीवन बुरी तरह से त्रस्त है तो वही अघोषित विद्युत कटौती ने आम जनजीवन के सामने चुनौतियां खड़ी है नगर के कई मोहल्लों में तो यह आलम है कि कई कई घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है और ऐसे में भीषण गर्मी और उमस के अलावा लोगों को पीने तक का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। फिलहाल हालात बदतर होते जा रहे हैं और जिम्मेदार विभागीय अधिकारी आंखें फेरे हाथों पर हाथ रखे बैठे हुए हैं।
हमारे स्थानीय सहयोगियों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार गर्मी ने अपने पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं जून माह के दौरान तो ऐसी स्थितियां देखी गई जब पारा 47 से 48 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया और हर जगह गर्मी से लोग त्रस्त नजर आने लगे बात मौसम और प्रकृति की मार कि नहीं इसके साथ-साथ लोगों को विद्युत आपूर्ति का जुम्मा उठाने वाले विद्युत महकमे की करें तो इस बात को कहने में कोई संकोच नहीं के विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने आम जनजीवन की सुरक्षा को पूरी तरह से नजरअंदाज करते हुए विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाए रखने में कोई गंभीरता नहीं दिखलाई जिसका परिणाम यह रहा की बीते कई दिनों से लगातार विद्युत आपूर्ति का संकट नगर के उरई नगर के अधिकांश क्षेत्र में देखने को मिल रहा है ऐसे में जब की भीषण गर्मी और उमस में मध्यम और गरीब तबके का व्यक्ति विद्युत आपूर्ति से ही भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए कूलर और पंखे इस्तेमाल करता है जबकि वहीं विभागीय आला अधिकारी विद्युत आपूर्ति बाधित होने के बाद भी इनवटर्र जनरेटर का इस्तेमाल कर एयर कंडीशनर में अपने को महफूज रखते हुए चैन की नींद सोता है। फिलहाल जो भी हो लेकिन इतना साफ है कि विभागीय अधिकारियों को लेकर आम लोगों में अब खासी नाराजगी पनपना लगी है कुछ लोगों का तो साफ तौर पर कहना है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ प्रशासन को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

सरकारी सीयूजी नंबर तक नहीं उठाते अधिकारी

उरई। विभागीय अधिकारियों की मनमानी किस कदर चरम सीमा पर पहुंच गई है इसकी बात की तो इसी बात से मिल जाती है की विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अब तो सरकारी सीयूजी नंबर पर आई हुई कॉल को भी उठाना पसंद नहीं करते जबकि इस बारे में प्रशासन द्वारा पूर्व से ही स्पष्ट तौर पर निर्देश जारी किए गए थे कि कोई भी विभागीय अधिकारी सीयूजी नंबर पर आई हुई कॉल को किसी भी सूरत में अनदेखी न करें और उसका समुचित जवाब दें लेकिन यहां विद्युत विभाग के अधिकारियों को देखें तो लोगों द्वारा कई कई बार कॉल करने के बाद भी यह चुप्पी साधे रहते हैं। फिलहाल अब ऐसे अधिकारियों और कमर्चारियों के खिलाफ आम जनजीवन में आक्रोश पनपने लगा है । कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि यदि जल्दी विद्युत आपूर्ति को सुचारू नहीं किया जाता तो वह इस संबंध में जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।

कई इलाकों में पेयजल संकट गहराया

उरई। विद्युत आपूर्ति संकट के चलते यहां नगर के मोहल्ला उमरार खेड़ा, नया पाठकपुरा, पटेल नगर मैं लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । कमोबेश यह स्थिति नगर के अन्य मोहल्लों में भी है मोहल्ला राजेंद्र नगर इंदिरा नगर में देर देर रात तक लोगों को नलों से होने वाली सप्लाई के लिए इंतजार करना पड़ता है फिलहाल जो भी हो लेकिन विद्युत आपूर्ति के संकट ने अब लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। लोगों का कहना है कि ऐसे में जिला प्रशासन को इस मामले को लेकर गंभीरता से विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर लोगों को समस्याओं से निजात दिलाने की जरूरत है।

Leave a Comment