जालौन नगर में बिजली विभाग ने चलाया बिल बकायेदारों के खिलाफ अभियान,,

Jalaun news today । जालौन नगर में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में वाणिज्य बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें 87 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। इस दौरान विभाग ने बकाएदारों से 14 लाख रुपये भी वसूले।
बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता ओम प्रकाश व अधिशाषी अभियंता महेंद्रनाथ भारती के नेतृत्व में एसडीओ रामसुधार, अवर अभियंता नवीन कंजोलिया द्वारा नगर में वाणिज्य बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलरया गया। बाजार बैठगंज, बालमभट्ट आदि मोहल्लों में डोर टू डोर जाकर बकाएदारों को देखा गया। अभियान के दौरान 87 बकाएदारों के बिजली संयोजन विभाग ने काट दिए। जिनका बकाया लगभग 31 लाख रुपये थेा। इस दौरान बकाएदारों से वसूली भी गई। जिसमें 14 लाख रुपये की वसूले गए। अधिशाषी अभियंता महेंद्रनाथ भारती ने बताया कि 87 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए साथ ही 14 लाख रुपये की राजस्व वसूली भी की गई। जिन बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए हैं उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि बिना बिल जमा किए यदि वह चोरी से कनेक्शन जोड़ते हैं तो उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। अभियान में लाइनमैन रमाकांत, सावन सोनी आदि ने सहयोग किया।



Leave a Comment