गुरुवार की शाम से पूरी तरह बहाल हो जाएगी,जालौन के इन गांवों की बिजली,एसडीओ ने दी जानकारी

Electricity in these villages of Jalaun will be restored from Thursday evening, SDO informed.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today : जालौन के उदोतपुरा बिजलीघर में पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर की क्षमता को बढ़ाकर 10 एमवीए किया जा रहा है। ट्रांसफॉर्मर बदलने के चलते बुधवार को उदोतपुरा बिजलीघर से जुड़े लगभग तीन गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई।
उदोतपुरा स्थित बिजलीघर में अभी पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर से बिजली की सप्लाई की जा रही थी। गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को परेशानी न होने पाए इसके लिए बिजली विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अक्सर गर्मी के मौसम में बिजली की मांग बढ़ जाती है। भार अधिक बढ़ने पर लो वोल्टेज और फाल्ट आदि की समस्याएं आती हैं। ऐसे में डिमांड को पूरा करने के लिए उदोतपुरा बिजलीघर में रखे पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर को बदलकर 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है। जिसके लिए बुधवार को बिजलीघर में ट्रांसफॉर्मर स्थापित करने का कार्य किया गया। इस दौरान बिजली विभाग की योजना से नगर क्षेत्र की आपूर्ति प्रभावित नहीं हुई। लेकिन उदोतपुरा बिजलीघर से जुड़े उदोतपुरा, सुढ़ार, सालाबाद, महिया, प्रतापपुरा, हरीपुरा, जगनेवा, सारंगपुर आदि 30 गांवों की बिजली आपूर्ति बंद रही। सुबह लगभग नौ बजे बंद हुई बिजली आपूर्ति सायं सात बजे तक बाधित रही। इसको लेकर एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ कार्य अभी बाकी है। गुरूवार की शाम से आपूर्ति पूरी तरह बहाल हो सकेगी। इस दौरान रात्रि में दो दो घंटे के रोस्टर में बिजली आपूर्ति दी जाएगी, ताकि लोग अपने जरूरी काम निपटा लें।

Leave a Comment