Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में स्थित जीएसआई बिजलीघर से सप्लाई होने वाली बिजली मुर्गिफार्म समेत कई क्षेत्रों में लगभग तीन घण्टे से अधिक समय से गुल है। आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस समस्या के समाधान के लिए जब उपभोक्ताओं ने बिजलीघर समेत कंट्रोल रूम पर भी फोन लगाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई मगर नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ के मुर्गिफार्म समेत कई अन्य क्षेत्रों में शाम लगभग 7 बजे से बिजली गयी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में 7 बजे से बिजली गायब है और जब वह आखिर बिजली क्यो नही आ रही कब तक आएगी इसकी जानकारी करने के लिए बिजलीघर से लेकर je और xcn को फोन किये तो je का फोन नॉट रीच एबल बताता रहा तो वहीं बिजलीघर का फोन बिजी की आवाज उधर से देता रहा। जब उपभोक्ताओं ने कंट्रोल रूम के 1912 पर फोन लगाकर शिकायत की तो वहाँ से भी जबाव आया कि बिजलीघर से उनको कोई जानकारी नहीं दी गयी है आपकी शिकायत दर्ज कर ली गयी शुभरात्रि। जब जागरूक उपभोक्ताओं ने xcn को फोन मिलाया तो उनका फोन लगा और उन्होंने सिर्फ क्षेत्र पूंछा और जहाँ बिजली नहीं आ रही उस बिजलीघर का नाम पूँछने के बाद कहा बताता हूँ। लोगों का कहना है कि फिलहाल साढ़े तीन घण्टे से अधिक का समय गुजर चुका है मगर उस क्षेत्र में अभी भी बिजली खबर लिखे जाने तक आयी नहीं थी।