जालौन नगर में बिजली की आवाजाही ने किरकिरा किया रविवार की छुट्टी का आनंद,,यह आयी थी दिक्कत

Jalaun news today । जालौन नगर के बिजलीघर में आई खराबी के कारण नगर की बिजली आपूर्ति सुबह लगभग साढ़े तीन घंटे ठप रही। इसके बाद भी लुका-छिपी का खेल चलता रहा है। बिजली आपूर्ति ठप होने से पेयजलापूर्ति भी ठप हो गई। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण घरों में बिजली पानी की आवश्यकता अधिक रहती है। लेकिन रविवार की सुबह ही बिजलीघर में खराबी आ गई। सुबह सात बजे सवे साढ़े दस बजे तक नगर की बिजली आपूर्ति ठप रही। एसडीओ रामसुधार ने बताया कि सुबह अचानक बिजलीघर में इनकमिगं मशीन में खराबी आ गई थी। बैठगंज फीडर की इनकमिगं मशीन में आई खराबी को ठीक करने के लिए नगर के तीनों फीडर बंद करके उन्हें ठीक करने का काम किया गया। मशीन में आई खराबी को ठीक करने के बाद सुबह लगभग साढ़े दस बजे बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई। उधर, अवकाश के दिन बिजली, पानी बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। साढ़े दस बजे बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद भी लुका-छिपी का खेल चलता रहा। जिसके कारण बिजली आने के बाद भी नगर के कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी। वहीं, जेई नवीन कुमार की निगरानी में बिजली कर्मचारी सामीर अली, सुरेश कुमार ने लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद नगर की बिजली आपूर्ति को सुचारू किया।

Leave a Comment