Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गर्मी बढ़ने के साथ बढ़ गई बिजली की आवाजाही,,हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन,, की ये मांग

Jalaun news today ।जालौन में बिजली की आवाजाही व लो वोल्टेज की समस्या से नगर के लोग परेशान हैं। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बिजली की समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
इस समय भीषण गर्मी का मौसम चल रहा है। गर्मी के मौसम के बिजली की मांग भी बढ़ जाती है। लेकिन इस गर्मी के मौसम में नगर को सरकार द्वारा घोषित रोस्टर के अनुसार बिजली की आपूर्ति नहीं पा रही है। कई बार घंटों की कटौती हो जाती है तो दिन में कई बार फाल्ट आदि की समस्या के चलते बिजली चली जाती है। इतना ही नहीं नगर के कई मोहल्लों में लो वोल्टेज की समस्या भी है। बिजली की आंख मिचौली और लो वोल्टेज की समस्या से नगर के लोग परेशान हैं। ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सहसंयोजक सोशल मीडिया सत्यम याज्ञिक, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष अनुराग तिवारी व बजरंग दल के नगर संयोजक मानवेंद्र परिहार आदि ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि बिजली की आवाजाही व लो वोल्टेज की समस्या से नगर के लोगों को न तो दिन में चैन मिल रहा है और न ही रात में सुकून मिल पा रहा है। नगर में बिजली व्यवस्था के सुधार के लिए प्रयास किए जाने चाहिए और लगातार हो रही बिजली की आवाजाही व लो वोल्टेज की समस्या को भी रोका जाए। ताकि इस गर्मी के मौसम में नगर के लोगों को परेशान न होना पड़ेगा। अन्यथा की स्थिति में उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन की भी बात कही।

Leave a Comment