Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में ट्रांसफार्मर में आई खराबी से प्रभावित हुई बिजली व्यवस्था,, जांच में जुटी टीम

Jalaun news today ।जालौन नगर के जालौन उरई मार्ग स्थित बिजलीघर में रखे 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराब आ गई। ट्रांसफार्मर में आई खराबी को ठीक करने का काम बिजली विभाग की टीम कर रही है। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण नगर व ग्रामीण की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। आपूर्ति सुचारू होने में समय लगने की उम्मीद है।


रविवार की सुबह अचानक उरई बिजली मार्ग पर स्थित बिजली घर में रखे 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई। बड़े ट्रांसफार्मर में खराबी आने के कारण नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी होने पर विभाग की तकनीकी टीम ने ट्रांसफार्मर का परीक्षण शुरू कर दिया है। एसडीओ कौशलेंद्र सिंह, जेई नवीन कुमार की टीम ने ट्रांसफार्मर को खोल कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान ट्रांसफार्मर खराब होने का अंदेशा जताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक टेस्टिंग का काम चल रहा था। टेस्टिंग के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। टेस्टिंग के दौरान पूरे दिन ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप्प रही। साथ ही नगर में भी लगभग पांच घंटे बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। इसके बाद भी शाम लगभग पांच बजे से अलग अलग फीडर पर बिजली की टेस्टिंग की जा रही थी। गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से लोगों को दिक्कत हो रही है एवं जलापूर्ति भी प्रभावित हुई है। टेस्टिंग के बाद यदि ट्रांसफार्मर बदलने की जरूरत पड़ी तो नगर व ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति कई दिनों तक प्रभावित हो सकती है। इस बाबत एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग चल रही है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Leave a Comment