Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के इस क्षेत्र में 10 घण्टे बंद रहेगी बिजली,,यह है बजह

Electricity will remain closed for 10 hours in this area of ​​Jalaun, this is the reason

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । उदोतपुरा बिजलीघर में बुधवार को ट्रांसफार्मर बदलने का काम होगा। ट्रांसफार्मर बदलने के कारण नगर व ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति 10 घंटे लगातार बंद रहेगी।
बिजली विभाग के एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार 31 जनवरी को उदोतपुरा बिजलीघर में ट्रांसफार्मर बदलने का काम कराया जा रहा है। जिससे क्षमता में वृद्धि हो सके। अभी पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर से बिजली की सप्लाई की जा रही है। कुछ समय बाद गर्मी का सीजन शुरू हो जाएगा और बिजली की डिमांड बढ़ेगी। इसके चलते ट्रांसफॉर्मर की क्षमता में वृद्धि की जा रही है। पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया जाना है। ट्रांसफॉर्मर बिजलीघर पहुंच गया और कार्य शुरू हो गया है। बुधवार 31 जनवरी को ट्रांसफॉर्मर बदलने का कार्य शुरू होगा। जिसके चलते बुधवार की सुबह नौ बजे से सायं सात बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। एसडीओ ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने के कारण नगर की आपूर्ति कम से कम प्रभावित हो इसका प्रयास किया जाएगा। लेकिन उदोतपुरा बिजलीघर से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पूरी तरह बंद रहेगी। उन्होंने लोगों से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि कटौती से पूर्व अपने आवश्यक कार्य निपटा लें ताकि बाद में उन्हें परेशानी न हो।

Leave a Comment