Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पेरिस की 8 मंजिला इमारत में हुआ विस्फोट,,

An explosion occurred in an 8-storey building in Paris.

एक बड़ी खबर पेरिस से मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पेरिस में रविवार की शाम एक 8 मंजिला इमारत में ब्लास्ट हुआ है ब्लास्ट के बाद इमारत में भीषण आग लग गई है जिस हादसे में तीन से ज्यादा लोगों की जान गई है। हादसे के बाद मौके पर राहत बचाव टीम मौके पर मौजूद है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

हालांकि ब्लास्ट कैसे हुआ अब तक वजहों का पता नहीं चल पाया है. जिस बिल्डिंग में ब्लास्ट हुआ है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उस बिल्डिंग का नाम रुए डे चारोन हैं. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट बिल्डिंग के 7वें मंजिल पर हुआ है. फ्रांसीसी दैनिक समाचार पत्र ले पेरिसियन के अनुसार ब्लास्ट रविवार शाम को हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्लास्ट को लेकर 11वें एरॉनडिसमेंट के डिप्टी मेयर ल्यूक लेबन ने बताया कि पड़ोसियों को नहीं पता है कि इस विस्फोट का कारण है, क्योंकि इमारत में कोई गैस नहीं है. फिर भी, इमारत के निवासियों के इनकार के बावजूद, अधिकारियों ने गैस को लेकर इनकार नहीं किया है, इसकी जांच की जा रही है।( मीडिया रिपोर्ट )

Leave a Comment