Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

फगुआ उत्सव : नवाबों के शहर में अभी भी चढ़ा है होली का रंग,

Fagua Utsav: The colors of Holi are still there in the city of Nawabs,

.अबीर गुलाल और फूलों की होली मे आज भी लोग सराबोर हैं.जमकर खेली गई फूलों की होली

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को रोटी कपड़ा फाउंडेशन द्वारा फगुआ उत्सव का आयोजन आइस एंड स्पाइस बैंक्विट फैजाबाद रोड पर किया गया।.फाउंडेशन की उपाध्यक्ष आकांक्षा आनंद ने बताया की शहर की महिलाओं को एक माला मे पीरों कर फूलों की होली खेली गई. संजोजक मेनका श्री ने बताया आज महिलाओ ने 2 क्विंटल फूलों से जम कर होली खेली।

कार्यक्रम के दौरन खेल प्रतियोगिता मे शिल्पी और ज्योति को प्रथम पुरुस्कार मिला।

75 वर्षीय गीता जी ने फागुन के गीतों से सबका मन मोह लिया लोग साथ-साथ मल्हार के गीतों का भी आनंद लिया.रोटी कपड़ा फाउंडेशन आयोजन हमेशा करता रहता है।

Leave a Comment