पारिवारिक बंटवारे को लेकर भिड़े परिवार के लोग,,एक पक्ष ने लगाया ये आरोप,,जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में पारिवारिक बंटवारे को लेकर परिवार के लोगों ने मिलकर देवर व भाभी के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दमा निवासी मुन्नू ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार के ही बबलू, दीनबंधु व कोमेश उससे व भाभी रानी से पारिवारिक बंटवारे को लेकर रंजिश मानते हैं। इसी रंजिश के चलते वह सुबह गाली, गलौज कर रहे थे। मना करने पर उन्होंने लाठी, डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जिसमें दोनों को चोटें आई हैं। साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

Leave a Comment