Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मशहूर भोजपुरी सिंगर पवन सिंह भाजपा से निष्कासित, यह बताई जा रही बजह,,

Bihar news today । लोकसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को जबरदस्त टक्कर दे रहे मशहूर भोजपुरी गायक पवन सिंह को आज पार्टी ने निष्कासित कर दिया है । इसके आदेश भाजपा की बिहार यूनिट में जारी भी कर दिए हैं।

यह है मामला

बता दें आपको लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मशहूर भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से अपनी पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया था। इसकी लिस्ट जारी होने के कुछ समय बाद ही पवन सिंह ने निजी कारणों के चलते इस सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था तब पार्टी ने आसनसोल से एस एस अहलूवालिया को खड़ा किया था।

बिहार की काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी हैं पवन सिंह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मशहूर भोजपुरी सिंगर इस समय बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और वह एनडीए व राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को जबरदस्त टक्कर भी दे रहे हैं । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार की इस सीट से भोजपुरी सिंगर को बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन भी मिल रहा है और इसी बात को लेकर भाजपा संगठन उनसे नाराज भी चल रहा है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संगठन की तरफ से उनको कई बार यह भी कहा गया कि वह चुनाव न लड़ें मगर पवन सिंह मानने को तैयार नहीं है और आज इसी वजह से उनको भाजपा की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया। फिलहाल इस सीट पर कौन विजय पताका फहराता है यह तो आगामी 4 जून को ही स्पष्ट हो सकेगा लेकिन अभी भोजपुरी सिंगर पवन सिंह भाजपा प्रत्याशी को जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं।

जारी किया गया आदेश

Leave a Comment