ब्राजील के लीजेंड फुटबॉल खिलाड़ी पेले को देश के जाने माने चित्रकार व रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रेत पर उनकी तस्वीर उकेरकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले का बीते कल 82 साल की उम्र में बीमारी के चलते अस्पताल में निधन हो गया था। फुटबॉल के महान खिलाड़ी पेले के निधन की सूचना पर तमाम खेलप्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई थी। और फुटबॉल के इस महान खिलाड़ी को विश्व के खेलप्रेमियों ने अपने अपने हिसाब से श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

इसी कड़ी में भारत के महान रेत कलाकार और चित्रकार सुदर्शन पटनायक ने फुटबॉल के इस महान खिलाड़ी को उड़ीसा के पुरी में रेत पर पेले की तस्वीर उकेरकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।