Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गैर जनपद ट्रांसफर होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी के लिए हुआ विदाई समारोह

Farewell ceremony for Block Education Officer on transfer from non-district

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । ब्लॉक जालौन में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारी शैलजा व्यास का स्थानान्तरण जनपद ललितपुर होने पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीआरसी भिटारा में विदाई कार्यकम आयोजित किया गया।
निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में शासन द्वारा तीन वर्ष से अधिक समय से जनपद में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारियों के गैर जनपद में स्थानांतरण किए गए हैं। जिसमें बीईओ शैलजा व्यास का स्थानांतरण जनपद ललितपुर में किया गया है। उनके स्थानांतरण पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीआरसी भिटारा में विदाई कार्यकम आयोजित किया। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश रजक ने कहा कि उनके कार्यकाल में शिक्षकों को किसी कार्य के लिए परेशान नहीं होना पड़ा। हमेशा सहयोग की भावना से कार्य किया और किसी कार्य को लंबित नहीं रखा। महामंत्री अभिषेक पुरवार ने कहा कि बीईओ ने शिक्षक समस्याओं को सुनकर नियमानुसार समय से निस्तारित किया है। नगर अध्यक्ष हिमांशु पुरवार ने बीईओ की पारदर्शी कार्यप्रणाली व शिक्षक हित के कार्यों की सराहना की। इस मौके पर बृजेश श्रीवास्तव, पवन प्रजापति, कृष्णगोपाल सिंह, आलोक गुप्ता, संजेश गौतम, अंकुर श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार, मुहम्मद अजीज, प्रदीप सिंह, राजेश सक्सेना, रीनू पाल, मयंका गोविल, अनुराग याज्ञिक, विवेक कुमार, शिवम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment