(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । एसबीडीएम इंटर कॉलेज में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के संस्थापक धीरज बाथम ने छात्रों को सफलता का मंत्र बताए। मिस्टर फेयरवेल अभय शर्मा और मिस फेयरवेल मुस्कान साहू को चुना गया।
फेयरवेल पार्टी की शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्पार्चन कर किया गया। विद्यालय के संस्थापक धीरज बाथम ने छात्रों को बताया कि अगर अपना लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत की जाए तो सफलता मिलनी निश्चित है। सभी छात्र विद्यालय से आदर्श छात्रों के रूप में विदा हो रहे हैं। उम्मीद है कि आपका व्यक्तित्व हमेशा आदर्शवादी बना रहेगा और आप अपने कार्यों से हमेशा अपने माता पिता और शिक्षकों को गौरवांवित करेंगे। प्रधानाचार्य जावेद सिद्दीकी ने कहा कि इंटर कॉलेज स्तर तक छात्रों को लगता है कि उन पर बहुत पाबंदिया हैं। कॉलेज लाइफ में उतनी ही स्वतंत्रता मिलेगी। लेकिन कभी कभार यह घातक भी सिद्ध होता है। स्वतंत्रता का सदुपयोग किया जाए तो आप अपना बेहतर जीवन बना सकते हैं। फेयरवेल पार्टी में अभय शर्मा को मिस्टर फेयरवेल और मुस्कान साहू को मिस फेयरवेल को चुना गया। विदाई के समय छात्रों को उपहार दिए गए। इस मौके पर आशीष बाथम, पुष्पेंद्र, कपिल, मानवेंद्र, सुजीत साहू, अबू तालिब, राजेश प्रजापति, साधना सेंगर, अफसा, मुस्कान साहू आदि मौजूद रहे।

