रपटा के ऊपर बह रहे पानी में बह गया किसान,मौत,एसडीएम ने परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस,दिया ये आश्वासन

Jalaun news today । जालौन तहसील क्षेत्र के ग्राम अतरछला निवासी किसान की रपटा के ऊपर से चल रहे पानी में बहकर हुई मौत के ममाले में एसडीएम ने परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया साथ ही दैवीय आपदा के तहत मृतक के किसान के परिजनों को शासन से चार लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।


हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम अतरछला निवासी किसान शिववीर सिंह सेंगर शुक्रवार को गायों को चराने के लिए खेतों में पर गए थे। शाम को वापस लौटते समय गांव के रास्ते में बने रपटा पुल के ऊपर से बह रहे पानी से होकर निकल रहे थे। पैर फिसलने से बह तेज धारा के साथ बह गए।

File foto

देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। रात भर खोजबीन के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चला। शनिवार की सुबह परिजनों ने कुठौंद कोतवाली में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश कराई। जिसमें कुछ दूरी पर उनका शव बरामद हुआ। इस बाबत एसडीएम अतुल कुमार ने बताया कि मृतक किसान के परिजनों को दैवीय आपदा के तहत चार लाख मुआवजा की धनराशि दिलाई जाएगी। वह रिपोर्ट तैयार कर भेज रहे हैं स्वीकृत होने पर 48 घंटों के अंदर परिजनों को मुआवजे की धनराशि दिला दी जाएगी।

Leave a Comment