अनियंत्रित होकर पलटा तेज रफ्तार ट्रेक्टर,, घायल हुआ किसान,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के बंगरा मार्ग पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर पलटने के कारण चालक किसान दबकर घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल को सीएचसी में भर्ती कराया।
रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम महातवानी निवास रोहित पटेल (25) पुत्र बुद्ध सिंह सोमवार को ट्रैक्टर की ट्राली में अनाज लेकर नवीन गल्ला मंडी में बेचने आए थे। अनाज बेचकर वह रात करीब नौ बजे ट्रैक्टर से वापस घर लौट रहे थे। बंगरा मार्ग पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के गोल चक्कर पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर पर चालक नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रैक्टर बेकाबू होकर अचानक से पलट गया। ट्रैक्टर पलटने पर चालक उसी के नीचे दब गया। चौकी से चंद कदम दूरी पर हुई घटना की जानकारी होते ही चौकी प्रभारी मदनपाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उनेंने राहगीरों की मदद से चालक को निकलवाया और एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। हालत गम्भीर होने पर उसे उच्च संस्थान के रेफर कर दिया गया। ट्रेक्टर पलटने के कारण प्रभावित हुई यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए क्रेन को बुलाकर सड़क पर पलटे ट्रैक्टर को हटवा दिया गया है।

Leave a Comment